आज 14 नवंबर को नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट ने निर्धन वर्ग के 50 बच्चों को स्टेशनरी, कुरकुरे, लेस और पेस्ट्री वितरण कर मनाया चिल्ड्रन डे।
इस दौरान ट्रस्ट संस्थापक नीरजा गोयल जी द्वारा बच्चों को अच्छे कार्य करने और शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
इस दौरान ट्रस्ट सह संस्थापक नूपुर गोयल, कुसुम गोयल, मीडिया प्रभारी दिवाकर मिश्रा, आशु, ध्रुव, सोनिया, अक्षरा, गार्गी, विपिन, सचिन आदि उपस्थित रहे।
Nov142021