श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में एनसीसी कैडेट्स की परेड के दौरान प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत के द्वारा एनसीसी कैडेट्स को राष्ट्रप्रेम देशभक्ति और भाईचारे की प्रेरणा दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कर्नल एकांत कुमार के द्वारा एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी के सी प्रमाण पत्र के बाद सीधे सेना में एनडीए सीडीएस के द्वारा अधिकारी रैंक पर जाने की प्रेरणा दी गई और बताया गया कि किस तरह से हम अपनी तर्क क्षमता को विकसित करके इंटरव्यू में सफल हो सकते हैं। साथ ही सेना के साक्षात्कार में किस किस तरह के प्रश्नों से सामना हो सकता है किन किन परिस्थितियों से रूबरू होना पड़ता है आदि लाभदायक सिद्ध होने वाली बातों से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह ने कहा कि कठोर परिश्रम और कड़े अनुशासन तथा अपने देश के प्रति निष्ठा के द्वारा हम किसी भी परिस्थिति से पार पा सकते हैं और हमारा प्रमुख लक्ष्य भारत माता की सुरक्षा करना है जिसके लिए हमें प्राणों की बाजी लगाने से भी पीछे नहीं हटना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, प्रवक्ता संजीव चौधरी, रेडक्रॉस प्रभारी रंजन अंथवाल, खेल शिक्षक विकास नेगी आदि उपस्थित थे।