एमआईटी संस्थान नैक से उत्कृष्ट ग्रेड बी प्लस प्लस प्राप्त संस्थान हैः रवि जुयाल

एमआईटी ढालवाला शिक्षा विभाग में आज बीएड सत्र 2021-23 का शुभारंभ हुआ। विभागाध्यक्ष प्रो. ज्योति जुयाल ने दीप प्रज्वलित कर संस्थान के संस्थापक हरगोविंद जुयाल को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और नवीन छात्रों को संबोधित किया।

कहा कि वर्तमान समय में शिक्षक को राष्ट्र एवं समाज की विभिन्न भूमिकाओं का निर्वाह करना होता है। जिसके लिए राष्ट्र एवं समाज की आवश्यकताओं के अनुरूप शिक्षक में विभिन्न कौशलों का विकास होना आवश्यक है, इसलिए सभी नव आगंतुक छात्र लग्न एवं ईमानदारी से संस्थान के बनाए सिद्धांतों का अनुसरण करते हुए अपने पाठ्यक्रम को पूरा करें और एक सफल एवं मानवीय शिक्षक के रूप में स्वयं को राष्ट्र सेवा में समर्पित करें।

इस अवसर पर संस्थान निदेशक रवि जुयाल ने नव आगंतुक छात्रों का स्वागत करते हुए बताया कि एमआईटी संस्थान पिछले 17 वर्षों से शिक्षक निर्माण का कार्य कर रहा है उनके संस्थान से तैयार शिक्षक न केवल ऋषिकेश के विद्यालयों में अपितु उत्तराखंड राज्य के साथ-साथ संपूर्ण भारत की शिक्षा में एक शिक्षक के रूप में अपना योगदान दे रहे है। उन्होंने बताया की उनका संस्थान नैक से ग्रेड बी प्लस प्लस प्राप्त संस्थान हैं जोकि शिक्षा की गुणवत्ता को उत्कृष्ट बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत है तथा छात्र एवं समाज हित को सर्वप्रथम एवं सर्वाेपरि मानता है।

इस अवसर पर सीनियर छात्रों ने अपने जूनियर छात्रों का स्वागत किया। साथ ही रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें कविता, ज्योति की युगल प्रस्तुति अंकिता की एकल एवं रचना, मनीषा, श्रुति एवं साथियों की सामूहिक प्रस्तुतियों को खूब सराहा गया।

शिक्षा विभाग के सभी प्राध्यापकों जिसमे डॉ. प्रेम प्रकाश पुरोहित, अंशु यादव, राजेश सिंह, गीता चंदोला, शिल्पी कुकरेजा ने अपने विचार व्यक्त किए। मंच संचालन आशिमा और अनुराधा एवं कार्यक्रम का संचालन डा. रितेश जोशी व रवि कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के सभी सीनियर एवं जूनियर छात्र उपस्थित रहे।