बाइक चलाने के शौक में कर डाली लाखों की चोरी

पुलिस ने होंडा शोरूम से छह लाख की चोरी करने वाले किशोर को दबोचा

ऋषिकेश।
बुधवार को एसपी देहात श्वेता चौबे ने शोरूम में हुई चोरी के मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 20 नवंबर की देर रात दून मार्ग स्थित उपेन्द्र विज्ञानी व अलक्षेन्द्र सिंह के होंडा शोरूम के गल्ले का लॉक तोड़कर छह लाख की चोरी हुई थी। पुलिस को शोरूम में काम करने वाले कर्मचारी पर शक था। पुलिस को मंगलवार शाम जानकारी मिली कि किसी शोरूम से आईडीपीएल में रहने वाले एक किशोर ने 220 सीसी पल्सर बाइक एक लाख एक हजार में खरीदी है और बदले में दो हजार के नए नोट दिए हैं। इसके बाद पुलिस ने किशोर से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया। आरोपी शोरूम में गाड़ी डिलीवरी करता था। तीन माह पहले ही उसने काम छोड़ा था। 134d52b1e64c132a78c3a3207e2d0bd4आरोपी किशोर ने बताया कि रविवार रात शोरूम के मुख्य गेट को फांदकर वॉशिंग हॉल के रास्ते वर्कशॉप में पहुंचा जहां से खिड़की की चटकनी तोड़कर नीचे ऑफिस में पहुंच गया। पहले सीसीटीवी के दो डीवीआर निकाले और इसके बाद गल्ले का लॉक तोड़कर नगदी चुरा लिए। खुलासा करने वाली पुलिस टीम में डीएसपी सीडी अंथवाल, डीएसपी प्रशिक्षु अभय कुमार सिंह, एसएचओ वीसी गोसाईं, एसएसआई गजेन्द्र बहुगुणा, सब-इंस्पेक्टर आशीष गुसाईं, नवनीत सिंह नेगी, मनोज कुमार, दिनेश कुमार, लोकेश गिरी, देवेन्द्र चौधरी शामिल थे।