नगर पालिका मुनिकीरेती प्रशासन कोविड की रोकथाम व बचाव के प्रयास में जुटी है। पालिका की टीम ने सभी वार्डों में सेनेटाइजेशन अभियान चलाया। लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी की गई।
रविवार को सफाई निरीक्षक भूपेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में पालिका की टीम प्रत्येक वार्ड में पहुंची। इस दौरान टीम ने कैलासगेट, भजनगढ़, रामझूला, शीशमझाड़ी, चौदहबीघा, राजीव ग्राम, आनंद विहार, ढालवाला, दून विहार आदि इलाकों में सेनेटाइजेशन किया। सफाई निरीक्षक भूपेंद्र पंवार ने लोगों से सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों से बेवजह घर से न निकलने की अपील की। साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा। मौके पर सभासद विनोद सकलानी, वंदना थलवाल, बबीता रमोला, स्वास्थ्य लिपिक दीपक कुमार, सफाई नायक देवेंद्र, मायाराम, राजू, महिपाल, सतेंद्र, महेश कुमार, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।