कोविड काल में बेरोजगार हुए चालक और परिचालकों की मदद करने की लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने ठानी है। क्लब लगातार बेरोजगार हुए चालक और परिचालकों को राशन उपलब्ध करवा रहा है।
आज भी क्लब की ओर से चार धाम यात्रा न चलने से बेरोजगार हुए चालकों और परिचालकों को क्लब ने राशन वितरण किया। इस मौके पर कांग्रेस महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि राजपाल खरोला ने कहा कि कोविड के कारण पिछले वर्ष भी यात्रा नहीं चल पाई और बस मलिक से लेकर चालक, परिचालकों तक सबकी आर्थिक स्थिति डगमगा गई है। इसी के दृष्टिगत लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन का प्रयास बहुत अच्छा है। उम्मीद है चालक और परिचालकों को क्लब आगे भी मदद करेगा। इस अवसर पर क्लब द्वारा कुल 40 व्यक्तियों कों यात्रा बस अड्डे पर राशन उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष ला महेश किन्गर, क्लब संस्थापक व व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र, रवि जैन, शैलेन्द्र बिष्ट, राजेश अग्रवाल, अमित सूरी, विनोद भट्ट, दिनेश डोभाल, अजय बधानी आदि मौजूद रहे।