प्रत्येक वर्ष की ही तरह लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने नववर्ष के आगमन पर माँ गंगा से संपूर्ण देशवासियों के लिए मंगलमय होने की कामना की। इसी के साथ त्रिवेणी घाट पर स्नानार्थियों व निराश्रित लोगों के लिए चाय व नाश्ते की सेवा आरम्भ की।
संस्था के अध्यक्ष महेश किंगर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष यह सेवा सर्दियों में आरंभ की जाती है, जिसकी शुरूआत एक जनवरी से होती है, आज के कार्यक्रम में राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने लोगों को चाय व नाश्ता बांटकर मानव सेवा में सहयोग किया। उन्होंने कहा कि लायंस डिवाइन संस्था से समाज के अन्य लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर क्लब के संस्थापक ललित मोहन मिश्र, कोषाध्यक्ष अंकित कालरा, नितिन झिंगन, हेमंत सुनेजा, किशोर मेहता, सजल खुराना, मयूर लाम्बा, मधुसूदन अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।