ऋषिकेश।
आम जनता को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने टिहरी जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएन नपल्चयाल पुलिस टीम के साथ स्वयं सड़क पर उतरे नजर आए। पुलिस क्प्तान ने दुपहिए वाहन चालकों को हैलमेट का उपयोग करने व वाहन सावधानी से चलाने के लिए कहा। वहीं राहगीरों को सड़क दुर्घटना से बचने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों से भी अवगत कराया। मुनिकीरेती लोक निर्माण विभाग तिराहे से शुरू होकर अभियान कैलाशगेट चौकी पर समाप्त हुआ। सीओ नरेन्द्रनगर जीबी पाण्डेय, मुनिकीरेती थाना इंचार्ज रवि कुमार सैनी व यातायात पुलिस के जवानों के साथ पैदल मार्च करते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएन नपल्चयाल ने दुपहिए वाहन चालकों व राहगीरों को स्वयं पंपलेंट बांटकर यातायात नियमों से अवगत कराया। सड़कों पर दुपहिए वाहन दौड़ा रहे युवाओं को रोककर उन्हें हेलमेट पहनने व वाहन की गति सीमित रखने की सलाह भी दी गई। चौपहिए वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस ने सीट बेल्ट का प्रयोग करने व ड्रिंक एंड ड्राइव से बचने की नसीहत दी। अभियान के दौरान सड़कों पर वाहनों को बेतरतीब पार्क किए हुए वाहन चालकों की भी जमकर खबर ली गई।
Nov102016