कोतवाली ऋषिकेश ने एसएसपी कार्यालय के शिकायत जांच प्रकोष्ठ के आदेश पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मामले में पुलिस ने जांच भी प्रारंभ कर दी है।
कोतवाल रवि सैनी के मुताबिक, शिकायत जांच प्रकोष्ठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय देहरादून से एक पत्र मिला है। जिसमें शिवदेश यादव पुत्र सियाराम यादव निवासी बी 1733 आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश निवासी ने बताया कि उनके भाई मुकेश यादव जो हिंदुस्तान नेशनल ग्लास इंडस्टरीज लिमिटेड फैक्ट्री ऋषिकेश में इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्यरत था। बताया कि बीते माह 10 जनवरी की सुबह छह से दोपहर दो बजे तक रोज की तरह ड्यूटी पर गया था। पीड़ित पक्ष ने बताया कि सुबह 10 बजे फैक्ट्री से डॉ प्याल का मेरे पिता सियाराम यादव को फोन आया।
डा. ने उनके पिता को तुरंत एम्स अस्पताल आने को कहा। जब वह अस्पताल पहुंचे तो मुकेश मृत अवस्था में उन्हें मिला। डां. ने बताया कि सिर पर गहरी चोट होने की वजह से मुकेश की मौत हुई है।
कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि मृतक के परिजनों से हत्या की आशंका जताई है, जिस पर एसएसपी कार्यालय से प्राप्त पत्र के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही जांच भी शुरू कर दी गई है।