कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए कहा कि आज प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, सह प्रभारी दीपिका पाण्डेय सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री यशपाल आर्य, पूर्व विधायक संजीव आर्या व उनके सहयोगियों के ऊपर हुए जानलेवा हमले के विरोध में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री आवास कूच में ऋषिकेश विधानसभा के सैकड़ो समर्थको के साथ सम्मलित हुआ।
खरोला ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा से सैकड़ो समर्थको के साथ जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और सह प्रभारी दीपिका पाण्डेय सिंह का स्वागत और अभिनंदन किया। उसके बाद उनके काफिले के साथ देहरादून पहुचे। जहां पर हजारो की संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री आवास कूच किया।
खरोला ने कहा कि प्रधानमंत्री के उत्तराखंड आगमन के दौरान हुए भाजपा नेताओं द्वारा पूर्व मंत्री यशपाल आर्य, पूर्व विधायक संजीव आर्य व उनके सहयोगियों के ऊपर हुए जानलेवा हमले से साफ़ दर्शाता है कि वे अन्य अपने पार्टी के विधायको और पदाधिकारियों को धमकाना चाह रहे है जो कांग्रेस की विचारधारा के साथ जुड़ना चाहते है।
खरोला ने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली पूर्ण रूप से फ्लॉप रही पुरे सरकारी तंत्र की ताकत झोकने के बाद भी वे भीड़ इक्कट्ठा नहीं कर पाए। प्रदेश की जनता को बहकाने के लिए मेरठ, सहारनपुर, दिल्ली आदि प्रदेश के बाहर से लोगो को रैली में बसे भरकर लाया गया।
खरोला ने कहा कि हार की डर के बौखलाहट में भाजपा अब कांग्रेस के नेताओं पर जानलेवा हमले करने में आ गयी है और सत्ता की हनक में भाजपा इस हद तक पहुच गयी है कि उसे न सूबे की जनता से कुछ लेना है न ही जनता की परेशानियों से।
खरोला ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की जनता भाजपा के जनविरोधी रवैय्ये से वाकिफ हो चुकी है और आगामी विधासनभा चुनाव में भाजपा सरकार को जड़ से खत्म करने का कार्य करेगी।
इस दौरान सेवादल के राष्ट्रीय सचिव रामविलास रावत, पार्षद मनीष शर्मा, भगवान सिंह पंवार, संजय गुप्ता, जितेंद्र पाल पाठी, दीपक धमंदा, एकांत गोयल, सोनू पांडेय, जितेंद्र यादव, राहुल पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।
Dec52021