देवऋषि एजुकेशनल सोसायटी देहरादून में आयोजित 18 अक्टूबर को ओपन उत्तराखंड किक बॉक्सिंग चौंपियनशिप में तीर्थ नगरी की देव भूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
कराटे कोच शिवानी गुप्ता ने बताया कि यह प्रतियोगिता देहरादून में देव ऋषि एजुकेशनल सोसायटी में आयोजित की गई जिसमे ऋषिकेश के 8 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। ऋषिकेश के खिलाडियों ने मनन डोगरा लाइट कॉन्टैक्ट स्वर्ण पदक व प्वाइंट फाइट रजत पदक, हर्षित भट्ट रजत एवम कांस्य पदक, तविषा तनेजा स्वर्ण एवम कांस्य पदक, अंश पाल दो स्वर्ण पदक, वंशिका कंडवाल स्वर्ण एवम रजत पदक, निकिता स्वर्ण एवम कांस्य पदक, वसुंधरा स्वर्ण एवम रजत पदक, ऋषभ कुमार स्वर्ण एवम रजत पदक सहित कुल 16 पदक हासिल कर तीर्थ नगरी एवं राज्य का नाम रोशन किया है।
खिलाडियों की इस उपलब्धि पर SIKAI इंडिया महासचिव सिहान हिमांशु कुलेठा,SIKAI उत्तराखंड महासचिव सेंसेई मिंटू सैनी, किक बॉक्सिंग अध्यक्ष उत्तराखंड अरविंद कोटनाला , उपाध्यक्ष ओम प्रकाश ,महासचिव सतेंद्र कुमार, देव भूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर अध्यक्ष सत्यवीर सिंह तोमर, महासचिव अलक्षेंद्र सिंह, रोटरी क्लब ऋषिकेश अध्यक्ष राकेश अग्रवाल सहित तीर्थनगरी की जनता से खुशी जताई है।