ऋषिकेश।
यमकेश्वर ब्लाक की खेल प्रतियोगिता में नीलकंठ संकुल के छात्र छाए रहे। विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
खेल प्रतियोगिता के परिणाम शुक्रवार को घोषित हो गए। 100 मीटर बालिका वर्ग में नीलकंठ संकुल की आंचल और बालक वर्ग में मनीष ने बाजी मारी। लंबीकूद सब जूनियर वर्ग में भी नीलकंठ संकुल के मनीष विजेता रहे। ऊंचीकूद सब जूनियर वर्ग में भी नीलकंठ संकुल के राहुल राय ने बाजी मारी। कबड्डी बालक और बालिका वर्ग में भी नीलकंठ संकुल, गोला फेंक सब जूनियर बालक वर्ग में दीपू बाबरी नीलकंठ, खो-खो जूनियर बालक वर्ग में नीलकंठ पहले स्थान में रहे।
प्राथमिक वर्ग 50 मीटर बालक वर्ग में सत्येन्द्र राय नीलकंठ, 50 मीटर बालिका वर्ग में रजनी दिउली, 100 मीटर बालक वर्ग मिथुन नीलकंठ, 200 मीटर बालक वर्ग में शरद शाहू नीलकंठ, 200 मीटर बालिका वर्ग में रजनी दिउली, 400 मीटर बालक वर्ग में सत्येन्द्र नीलकंठ, बालिका वर्ग में नीलाक्षी बड्यूण, खो-खो प्राथमिक बालक व बालिका वर्ग में नीलकंठ पहले स्थान में रहा।
कार्यक्रम में नगर पंचायत जौंक की अध्यक्ष शकुंतला राजपूत, कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इन्द्र प्रकाश अग्रवाल, विकास भंडारी ने संयुक्तरुप से विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस मौके पर सभासद महावीर सिंह नेगी, बनवारी लाल, नरेन्द्र कैंथोला, एमएम उप्रेती, कुंवर राणा, मेहरबान बिष्ट, मुकेश असवाल आदि मौजूद रहे।
Sep102016