उत्तराखंड जन विकास मंच गुमानीवाला में नगर निगम ऋषिकेश के प्रस्तावित ट्रचिंग ग्राउंड के विरोध में आंदोलनरत है। आज मंच ने बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया।
बुधवार को नगर निगम के ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए चयनित भूमि पर एकत्रित हुए मंच से जुड़े लोगों ने नारेबाजी की। कहा कि आबादी के बीच ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़ा डंप होने से गांव का माहौल प्रदूषित होगा। साथ ही विभिन्न संक्रामक रोग फैलने की आशंका रहेगी।
यही वजह है कि जन विकास मंच ग्रामीण क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण का शुरू से विरोध कर रहा है। ट्रंचिंग ग्राउंड के खिलाफ चल रहे आंदोलन को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। मंच से जुड़े लोगों ने मौके पर बुद्धि शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया।
मौके पर मंच अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, संयोजक सत्या कपरुवाण, सहसंयोजक मनोज गुसाईं, गजेंद्र गुसाईं, देवेंद्र बैलवाल, लालमणि रतूड़ी, वीर सिंह नेगी, बसंत बिष्ट, विनोद पोखरियाल, धर्मेंद्र , विकास, नत्थी प्रसाद सेमवाल, निशा, कमली, रामेश्वरी, मोहिनी, राजमती, शारदा, आशा, हर्षवती आदि मौजूद रहे।