इनरव्हील क्लब ऋषिकेश ने ऋषिकेश निवासी बालिका प्राची को चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने के लिये अर्थिक सहयोग प्रदान किया।
इनरव्हील क्लब ऋषिकेश अध्यक्ष चारू माथुर कोठारी ने कहा बालिका प्राची का 4जी इंटरनेशनल स्टूडेंट गेम्स में उत्तराखण्ड से चयन हुआ है, जिसमें प्रतिभाग करने के लिए उसे नेपाल जाना है। क्लब द्वारा बालिका को सहयोग राशि प्रदान की गई। जिससे बालिका चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर हमारे देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सके।
प्राची ने बताया की उसने नेशनल ई-काता चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। उसके पास चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए धनराशि नहीं थी। इनरव्हील क्लब का धन्यवाद देते हुआ कहा की क्लब ने मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ मेरा सहयोग किया।
इस दौरान पर कराटे कोच शिवानी गुप्ता, क्लब सचिव अंजू मित्तल, स्नेह जैन, सुशीला राणा आदि उपस्थित रहे।