प्रचार-प्रसार के अभाव में फीका रहा बहुउेशीय शिविर

ऋषिकेश।
सोमवार को नगर पालिका ऋषिकेश के इन्द्रमणी बडोनी सभागार में आयोजित एकदिवसीय बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया था। शासन के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग ने पेंशनधारकों के आधार कार्ड बनवाने और लिंक कराने के मुख्य उद्देश्य को लेकर शिविर का आयोजन किया। शिविर में पहले तो अधिकारी ही समय से नही पहुंचे, फिर अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी सिर्फ खानापूर्ति ही करते नजर आये। इस दौरान विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल भी शिविर में पहुंचे। उन्होंने समय पर अधिकारियों के न पहुंचने और शिविर का समुचित प्रचार-प्रसार नही करने पर नाराजी जताई। इस दौरान उन्होंने मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकार भी लगाई।

107

सहायक समाज कल्याण अधिकारी जीत सिंह रावत ने बताया स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर में 11 विकलांग लोगों की जांच की और प्रमाण पत्र बनाये। 20 नए पेंशनधारक जिनके आधार कार्ड नही थे, बनाये गये और 14 पेंशन धारकों ने आधार कार्ड जमा कराया। गौरतलब है कि पेंशन धारकों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। जिसके चलते समाज कल्याण विभाग शिविर का आयोजन कर रहा है। शिविर के समापन पर 18 विकलांग, 41 वृद्धा व एक विधवा पेंशन के फॉर्म ही जमा हो पाये। विभाग की ओर से लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।