श्यामपुर के गुमानीवाला में युवती ने पंखे में चुन्नी के सहारे से लटककर आत्महत्या कर ली। युवती के पास से सुसाइट नोट भी मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए एम्स भेज दिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह अमित ग्राम गली नंबर 30 में एक मकान में युवती के पंखे पर चुन्नी के सहारे लटककर आत्महत्या की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस को मौके पर पहुंची और शव को पंखे से नीचे उतारा। इसके बाद शव का पंचनामा भरने के बाद पीएम के लिए एम्स भेज दिया है। श्यामपुर चौकी प्रभारी रामनरेश शर्मा ने बताया की मृतका की पहचान मधु 22 पुत्री धर्मराज के रूप में हुई। रविवार रात को उसने अपनी बड़ी बहन और जीजा के साथ रात का खाना खाया था। उसके बाद वह सोने के लिए अपने कमरे मे चली गई। सोमवार की सुबह काफी देर तक मधु कमरे से बाहर नहीं आई, तो उसकी बहन कमरे के दरवाजे पर पहुंची। दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक कोई जबाब नहीं मिलने पर बड़ी बहन ने खिड़की से अंदर झांक के देखा तो वह पंखे से लटकी थी। उसने आस पड़ोस के लोगों की सूचना दी। जिसके बाद सूचना मिलने पर स्थानीय पार्षद विपिन पंत ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी प्रभारी ने बताया के मृतका के पास से सुसाइट नोट भी मिला है। जिसमें हाथ से लिखा था कि उसने परिवार के बहुत कुछ किया है। अब उसके बस का नहीं है। उसने परिजनों को सॉरी भी लिखा। मृतका के माता-पिता इस दौरान किसी शादी में शामिल होने लिए गए हुए थे। मामले की जानकारी माता-पिता को दे दी गई है। बताया कि युवती छिद्दरवाला स्थित एक आयुर्वेदिक कंपनी में काम करती थी। शव को पीएम के लिए एम्स अस्पताल भेज दिया है।
May232022