आवास विकास स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विवेकानंद योग सभागार मे पर्यावरण संरक्षण एवं कचरे को पृथक करने से संबंधित एक सूक्ष्म कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम संयोजक हेमंत गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र का अनावरण कर व दीप प्रज्वलित कर किया।
बच्चों को जागरूक करने के लिए प्रोजेक्टर पर पर्यावरण संरक्षण से सम्बंधित दृश्यों का भी हुआ प्रयोग। कार्यक्रम में हेमंत गुप्ता ने सूखे कचरे वाले गीले कचरे को अलग करके कैसे उसका सही उपयोग किया जाए व ईको ब्रिक्स की महत्ता को समझाया।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे ने जल संरक्षण व प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं को जागरूक किया। इस अवसर पर नरेन्द्र खुराना सतीश चैहान, कर्णपाल बिष्ट ,रामगोपाल रामगोपाल रतूड़ी,अनिल भंडारी, रजनी गर्ग आदि उपस्थित रहे।