रूड़की और भगवानपुर में अनधिकृत बन रहे भवन को एचआरडीए ने किया सील

हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण ने रूड़की और भगवानपुर में स्वीकृत मानचित्र से भिन्न बन रहे निर्माणाधीन भवनों को सील किया है। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।

एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल ने बताया कि रूड़की में पश्चिमी अंबर तालाब रूड़की क्षेत्र में प्राधिकरण ने पाया कि अनधिकृत रूप से बन रहे भवन की जानकारी मिली। बताया कि प्राधिकरण की ओर से कई बार नोटिस की कार्रवाई अमल में लाने के बाद भी भवन का निर्माण किया जा रहा था। बताया कि प्राधिकरण की ओर से इस बार सील की कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि भगवानपुर में रघुनाथ कॉलोनी, सिसोना में बिना स्वीकृति के किए जा रहे निर्माण को भी प्राधिकरण की टीम द्वारा सील किया गया है।