ऋषिकेश।
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एसडीएम ऋषिकेश वृजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में नगर के अल्ट्रासाउंड केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। टीम ने न्यू शिवालिक, प्राईप हेल्थ केयर दोनों बैराज रोड, उत्तरांचल हार्ट केयर सेंटर देहरादून रोड, सरकारी अस्पताल ऋषिकेश व पुरूषोत्तम डाइग्नोजिस्ट का निरीक्षण किया। एडिशनल सीएमओ ने अल्ट्रासाउंड कक्ष और मशीनों की जांच की। टीम को सरकारी अस्पताल के अल्ट्रासाउंड कक्ष में गंदगी मिली।
टीम ने गंदगी देखकर साफ सफाई रखने के निर्देश दिये। बताया कि अल्ट्रासाउंड कक्ष में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था रहनी चाहिये। एसडीएम वृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग देहरादून की ओर से नगर के अल्ट्रासाउंड केन्द्रो का औचक निरीक्षण किया गया। पांच केन्द्रों के निरीक्षण में सरकारी अस्पताल में साफ सफाई की कमी पायी गयी है। मौके पर ही टीम ने साफ सफाई रखने के निर्देश दिये है।
Mar152017