चार लोगों पर लूटपाट का मुकदमा

घर के बाहर युवक से मारपीट कर नगदी लूटने का लगाया आरोप
पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर शुरू की जांच

ऋषिकेश।
गुमानीवाला के गुलरानी में एक युवक के साथ चार लोगों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। घटना उस वक्त हुई जब युवक घर के बाहर था। पुलिस ने मामले में मारपीट, जान से मारने की धमकी व लूटपाट का केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी तहरीर में देवेन्द्र राणा पुत्र जगदीश सिंह राणा निवासी गुलरानी गुमानीवाला ने आरोप लगाया है कि गुरुवार रात नौ बजे जब वे घर के बाहर थे। तभी मलकीत, गुरमुख,बलवंत निवासी रूषाफार्म ने उन पर जानलेवा हमलाकर घायल कर दिया। साथ ही उसके पास से हजारों की नगदी, मोबाइल लूटकर फरार हो गए।
111
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। श्यामपुर रिपोर्टिंग पुलिस चौकी इंचार्ज आशीष गुसाईं ने बताया कि मामले में केस दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है। बताया कि मामला किसी पुराने विवाद से जुड़ा हुआ लग रहा है।