ऋषिकेश।
मंगलवार को गुमानीवाला क्षेत्र में परिवहन विभाग की ओर से अवैध वाहन संचालन के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बच्चों को घर ले जा रही एक पब्लिक स्कूल की बस को रोककर चालक की जांच की गई तो वो नशे की हालत में मिला। एल्कोहल मीटर में नशे की मात्रा 302 एमजी/100 दर्ज की गई। संभागीय परिवहन विभागीय प्रवर्तन अधिकारी कुलवंत सिंह चौहान ने बताया कि वाहन जांच के दौरान बस में स्कूल के 19 छात्र-छात्राएं और तीन टीचिंग स्टॉफ मौजूद था। मोटर वाहन एक्ट की धारा 185 के अंर्तगत चालक और वाहन दोनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं, इस दौरान अनियमित और अवैद्य पाए गए 17 वाहनों का मौके पर ही चालान किया गया। जबकि आठ वाहनों को थाने भेज दिया गया। अभियान में प्रवर्तन प्रर्यवेक्षक सुरजीत कुमार, प्रर्वतन चालक संजय और प्रवर्तन सिपाही सुशील कोटनाला आदि शामिल थे।
Nov82016