“आप’ की मीडिया की कमान संभालेंगे डॉ राजे सिंह नेगी

समाज सेवा के जरिए अपनी एक खास पहचान रखने वाले डॉ राजे सिंह नेगी को आम आदमी पार्टी ने जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। पार्टी हाईकमान द्वारा नेगी की पार्टी के प्रति सक्रियता एवं सर्मपण को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष की संस्तुति पर प्रदेश उपाध्यक्ष व ऋषिकेश विधानसभा के प्रभारी ओम प्रकाश मिश्रा द्वारा उन्हें यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष मिश्रा ने बताया कि पार्टी से जुड़ने के बाद सामान्य कार्यकर्ता के बावजूद जिस राजनैतिक दक्षता के साथ उन्होंने पार्टी कार्यक्रमों को सफल बनाने में अपना योगदान दिया है उसने अपना जबरदस्त प्रभाव छोड़ा है।उनके महत्वपूर्ण सुझाव की वजह से ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में पार्टी द्वारा शुरू किया गया सदस्यता अभियान सफलतापूर्वक जारी है।

पार्टी के प्रति समर्पित एवं ईमानदारी को देखते हुए उन्हें जिला मीडिया प्रभारी की जिम्मेवारी सौपी गयी है। आप के नवनियुक्त जिला मीडिया प्रभारी डॉ राजे सिंह नेगी ने अपनी नियुक्ति पर पार्टी आलाकमान का आभार जताते हुए कहा कि जिस उम्मीद और विश्वास के साथ पार्टी द्वारा उन्हें यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है उस पर खरा उतरने के लिए वह भरसक प्रयास करेंगे।उधर उनकी नियुक्ति पर संगठन मंत्री दिनेश असवाल,दिनेश कुलियाल,सुनील सेमवाल, गणेश बिजल्वाण, लालमणि रतूड़ी,चंद्रमोहन भट्ट,अमित विश्नोई,संजय सिलस्वाल,गुरप्रीत सिंह,सुनील कुमार, प्रेम कुमार,मनोज शर्मा डिम्पल,अशोक झा, महावीर अमोला,अमन नोटियाल,चन्द्र प्रकाश भट्ट,राजेन्द्र जुगरान, प्रवीण असवाल, शुभम रावत,उत्तम सिंह पंवार,अक्षय मित्तल,रजत कालरा, लोकेश तायल,मयंक भट्ट,हिमीत कक्कड़,मनीष अग्रवाल, पंकज गुसाईं योगाचार्य भारती, प्रिया बिष्ट, मंजू शर्मा, अंजली वर्मा,आदि ने हर्ष जताया है।