हल्द्वानी।
सोमवार को हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो नर शिशु हाथी की मौत हो गयाी। एक साथ दो हाथीयों की मौत से वन महकमें में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दोनों शिशु हाथियो उम्र 2 से 3 साल की बताई जा रही है। रेलेवे ट्रैक पर हाथियों की मौत से रेल यातायात भी बाघित हो गया। सोमवार तड़के हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के नजदीक रेल ट्रैक पर पानी की तलाश में निकले दो शिशु हाथी दिल्ली-रानीखेत एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद वन एवं रेल के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। वन विभाग के टांडा रेंज के रेंजर गणेश चंद त्रिपाठी के अनुसार हाथियो का एक झुंड पानी की तलाश में निकला था जो कि रेल ट्रैक पार कर रहा था उसी समय ट्रैन आने से 2 शिशु हाथी जिन की उम्र 2-3 साल रही होगी, ट्रैन की चपेट में आ गए जिस कारण इन नर शिशु हाथियो की मौत हो गई। चिकित्सको के 3 सदस्य पैनल के द्वारा शिशु हाथियो का पोस्ट मार्टम कराया गया। फिलहाल ट्रक को कुछ समय के रोक कर शिशु हाथियो के शवों को हटाया जा रहा है, उसी के बाद ट्रक को दोबारा शुरू किया जाएगा।
Apr172017