रायवाला प्रतीत नगर मार्ग की खस्ताहाल सड़क का लोक निर्माण विभाग द्वारा शिव चैक में रूके पानी व टूटी सड़क का भरान किया गया। आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने विभागीय ठेकेदार के इंजीनियर क्लीन अहमद से हनुमान चैक व उसके आसपास बहते पानी को भी हटवाने को लेकर वार्ता की। इस पर ठेकेदार ने आश्वासन दिया कि मशीन के द्वारा सडक से गंदा पानी निकाला जायेगा। इस सड़क को शिव चैक की तरह चलने लायक बनाया जायेगा।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि विभाग ने खस्ताहाल रोड को शिव चैक में चलने लायक बनाया और हनुमान चैक के लिये भी त्वरित कार्य करने को कहा है साथ ही हमने विभागीय अधिकारी से कहा कि अगर नाली निर्माण व रोड निर्माण की गति में भी तेजी नहीं लाई तो तीन फरवरी को हम पलंग लगाकर आशियाना बना कर आंदोलन करेंगे और अगर कार्य सुचारू रूप से प्रगति करता है तो हम तीन जनवरी को ग्रामीणों के साथ मिलकर शिवचैक पर ग्रामीणों से संवाद कर उनसे पूछेंगे कि हमें धन्यवाद करना है या धरना करना है, अगर ग्रामीण कार्य से संतुष्ट हैं तो हम विभाग धन्यवाद करेंगे और संतुष्ट नहीं हुऐ तो उसी दिन से अनिश्चित कालीन धरना सड़क पर करेंगे।
मौके पर सतीश रावत, दीपा चमोली, अलका क्षेत्री, पूर्व प्रधान वीरेन्द्र सिंह, शांति सेमवाल, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अंशुल त्यागी, दर्शन सिंह नेगी, रवीन्द्र प्रसाद, जितेन्द्र त्यागी, जयप्रकाश, पिंटू प्रजापति, चन्दन, संदीप ध्यानी आदि मौजूद थे।
Jan312021