ऋषिकेश।
गंगा टॉवर बी-6 बसंत कुंज नई दिल्ली निवासी सौम्या सुगम (20) पुत्री राजेश कुमार झा अपनी चार बहनों, भाई और मौसा के साथ ऋषिकेश घूमने आई थी। वे तपोवन स्थित एक होटल में ठहरे थे। होटल से गंगा में नहाने के लिए वे नीमबीच गए। साढ़े चार बजे सौम्या नहाने के लिए गंगा में उतर गई लेकिन इस बीच वह तेज बहाव की चपेट में आ गई। उसके बहते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। एसडीआरएफ, जल पुलिस, गोताखोर की टीम ने गंगा में रेस्क्यू अभियान चलाया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। मुनिकीरेती थाने के कार्यवाहक एसओ धीरजमणि बलूनी ने बताया कि शुक्रवार को सौम्या सुगम अपनी चार बहनें रचना कुमारी, शांभवी, सान्या, चचेरी बहन कामिनी, छोटे भाई सार्थक और मौसा उज्जल कुमार के साथ नीमबीच पर नहाने गई लेकिन नहाते समय अचानक तेज बहाव की चपेट में आ गई। शाम सात बजे तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया लेकिन नहीं मिली। शनिवार को भी युवती की तलाश की जाएगी।
Apr72017