दीपिका पादुकोण आनंदा होटल में मनाएंगी छुट्टियां

ऋषिकेश।
शनिवार को करीब दो बजे जेट एरवेज के विमान से सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी महिला मित्रों व परिचित परिजनों के साथ देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंची। दीपिका ने एयरपोर्ट पर हाथ हिलाकर अपने प्रशंसकों का अभिवादन भी किया। गुलाबी रंग की टी-शर्ट, काले रंग की लेगिस व आंखों पर काला चश्मा लगाए दीपिका पादुकोण ने खुद अपना समान एयरपोर्ट से बाहर निकला। एयरपोर्ट से कारों के काफिले में वह नरेन्द्रनगर स्थित आनंदा होटल के लिए रवाना हो गई।
देवभूमि उत्तराखंड फिल्मी सितारों की पसंदीदा जगह बन गई है। यहां आध्यात्मिक शांति व सुकून देने वाला वातावरण इन फिल्मी सितारों खूब भाने लगा है। आज बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध व अपने अभिनय के बल पर दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मुम्बई से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंची। अपनी महिला मित्र साथियों व परिचितों के साथ वह उत्तराखंड में घूमने आईं हैं। एयरपोर्ट से उनका काफिला नरेन्द्र नगर स्थित आनंदा होटल की ओर रवाना हो गया।