प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद प्रथम आगमन कार्यक्रम की रूप रेखा को लेकर रेलवे रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में विधानसभा ऋषिकेश के कार्यक्रम प्रभारी राजीव चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई।
कार्यक्रम प्रभारी राजीव चौधरी ने कहा कि 1 मई को सांय चार बजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ऋषिकेश पहुंचेंगे। पहले वह प्रेस वार्ता करेंगे उसके बाद सभी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे, साथ ही आगामी रणनीति पर चर्चा कर सुझाव लेंगे।
कार्यक्रम संयोजक जयेन्द्र रमोला ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष 28 अप्रैल से प्रदेश के दौरे में हैं और हर मुख्य पड़ाव पर कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं और रात्रि विश्राम भी कार्यकर्ताओं के आवास पर कर रहे है।
रमोला ने बताया कि करन माहरा का एक मई को ऋषिकेश महानगर में आगमन है और ऋषिकेश में वह कार्यकर्ताओं में वह उर्जा भरने का काम करेंगे। महानगर अध्यक्ष महन्त विनय सारस्वत व कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के ऋषिकेश आगमन पर नटराज चौक पर भव्य स्वागत किया जायेगा। उसके पश्चात जयश्री फार्म देहरादून मार्ग में प्रेस वार्ता और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम होगा जिसमें समस्त कांग्रेस जन शिरकत करेंगे।
बैठक में प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, विजयपाल रावत, शैलेन्द्र बिष्ट, अरविन्द जैन, ललित मोहन मिश्रा, लल्लन राजभर, चन्दन सिंह पंवार, विमला रावत, पार्षद राधा रमोला, पार्षद शकुन्तला शर्मा, पार्षद देवेन्द्र प्रजापति, पार्षद भगवान सिंह पंवार, गुरविन्दर सिंह, पार्षद जगत सिंह नेगी, उमा ओबराय, परमेश्वर राजभर, नन्दकिशोर जाटव, वीरेंद्र सजवाण, रामकुमार भतालिये, योगेश शर्मा, अशोक शर्मा, राहुल रावत, विकास केवट, सचिन, विजय कुमार, मनोज त्यागी, हिमांशु कश्यप, यश अरोड़ा सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस जन मौजूद रहे।
Apr292022