छिद्दरवाला टोल प्लाजा के विरोध में 26वे दिन कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे क्रमिक अनशन को पुनरू अपना समर्थन देने पहुचे।
प्रीतम सिंह ने कहा कि टोल प्लाजा निर्माण के लिखित आदेश निरस्त होने तक पार्टी की ओर से आंदोलन को चलाया जाएगा। कहा कि विधायक ने मौखिक रूप से कहकर अपना पल्ला झाड़ दिया है, जबकि लिखित आदेश न आने तक विधायक की बातों पर विश्वास नहीं किया जा सकता है।
कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने प्रीतम सिंह का अपने व्यस्त कार्यक्रमों से आन्दोलन में पहुचने के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा की विधायक को क्षेत्र की जनता की नहीं आगामी चुनाव की चिंता है, स्वयं उत्तराखंड सरकार में उच्च पद में रहने के बावजूद टोल प्लाजा के निरस्त का आदेश अभी तक विधायक ऋषिकेश की जनता के सामने न ला पाए और अपने अपने मुंह मियां मिट्ठू बनने का काम कर रहे है।