उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने कमर कस ली है। जगह-जगह बूथों पर कांग्रेस पदाधिकारी बैठक कर कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित और एकजुट कर रहे हैं।
सोमवार को ‘मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान के तहत कांग्रेसियों ने छिद्दरवाला में नौ बूथ कमेटियों की बैठक की। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मनीष चौधरी ने कहा कि हाईकमान ने इस बार कांग्रेस के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को मजबूत करने के लिए कहा है। उत्तराखंड इस बार परिवर्तन की राह देख रहा है और उत्तराखंड में भाजपा की जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हमें बूथ स्तर तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मजबूत और प्रशिक्षित करना होगा। हमारा बूथ मजबूत होगा तो निश्चय ही जीत मिलेगी। एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है। बूथ स्तर पर जाकर अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया जा रहा है। बैठक में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल, ज़िला महासचिव गोकुल रमोला, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंशुल त्यागी, पूरन चन्द रमोला, केके थापा, कृपाल सरोज, पंकज रावत, रवि राणा, कुंवर गुसाईं, सोहन सिंह रावत, चंदा कश्यप, लक्ष्मी चंद, प्रीति शर्मा, ममता, पार्वती, हेमंत गुलाटी, संतोष शर्मा, रवि रावत, त्रिलोक, सोहन सिंह, अवतार सिंह, गोवर्धन, राकेश गौड़, जीवन थापा, अनूप शाही, धीरज थापा, शांति बहादुर, रमेश राही, रोशन रमोला, नितिन पोखरियाल, बादल थापा, रन बहादुर, रमेश चौहान, सोनू सेमवाल, यशवंत सिंह, मनवर सिंह, टीका राम व्यास, राहुल कश्यप, विजय बिष्ट, प्रवीण बिष्ट, गोपाल सिंह, संजय थापा, विजय थापा, कृपाल सिंह, आशा चौहान, कैलाश सेमवाल आदि उपस्थित रहे।
Dec62021