मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण है। शिक्षक समाज व बच्चों को नई दिशा देने का काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को शिक्षा के हब के रूप में विकसित कर राज्य को विकास व आर्थिक खुशहाली के मार्ग पर ले जाने के लिए अग्रसर है।
रामनगर डांडा स्थित शिवा फार्म में शैलेश मटियानी राज्य पुरस्कार से सम्मानित शहीद नरपाल सिंह राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर डांडा थानों के प्रधानाध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कृषाली के सेवानिवृत्त पर आयोजित विदाई समारोह मे मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक वीरेंद्र सिंह कृषाली ने हमेशा ही मर्यादा में रहकर शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण की दिशा में शासन स्तर पर सेतु बनकर कार्य किया है। वह सेवानिवृत्त होने के पश्चात भी शिक्षकों व समाज की सेवा के लिए अपनी भरपूर ऊर्जा का प्रयोग करेंगे। उन्होंने उनके उल्लेखनीय कार्यों की भरपूर प्रशंसा भी की।
पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि उन्होंने अपने मुख्यमंत्री काल में शिक्षक वीरेंद्र सिह कृषाली के संघर्ष व प्राथमिक शिक्षकों की भावना को देखते हुए अलग प्राथमिक निर्देशालय की अलग स्थापना की थी। जिससे शिक्षकों की समस्याओं को सही ढंग से निपटाया जा सके। शिक्षिक कृषाली ने निस्वार्थ सेवा भाव से शिक्षकों के हित में काम किया है।