दूरदर्शन में कक्षा नौवी, 10वीं और 12वीं के छात्रों की लगेगी क्लास

\
बृहस्पतिवार को डीडी उत्तराखंड और शिक्षा विभाग के बीच करार हुआ। ज्ञानदीप कार्यक्रम के तहत रोजाना आधा-आधा घंटे की कक्षा नौवी, दसवीं और बारहवीं के छात्रों को तीन एपिसोड के जरिए पढ़ाई कराई जाएगी। विज्ञान और अंग्रेजी विषय की पढ़ाई वरिष्ठ शिक्षक वीडियों के जरिए छात्रों को उपलब्ध कराएंगे। शुक्रवार से पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

एमओयू पर समग्र शिक्षा अभियान के एपीडी डॉ. मुकुल कुमार सती और दूरदर्शन से कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र रावत ने हस्ताक्षर किए। डॉ. सती ने बताया कि कोरोना लॉकडाउन की वजह से सभी शैक्षिक संस्थान फिलहाल बंद है। छात्रों की पढाई प्रभावित न हो, इसलिए दो माध्यमों से पढाई कराई जा रही है। ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पहाड़घ् के दूरदराज क्षेत्रों में इंटरनेट की सुविधा न होने की वजह से वहां दूरदर्शन काफी उपयोगी साबित होगा। इस प्रकार को प्रदेश का हर छात्र देख सकता है।

डीडी के कार्यक्रम प्रमुख डॉ. सुभाष चंद्र थलेडी ने बताया कि छात्र हर रोज के लेक्चर को डीडी उत्तराखंड के आधिकारिक यूट्यूब चौनल पर भी भी देख सकते हैं। इन सभी एपिसोड को रोजाना यूट्यूब पर अपलोड किया जाएगा।