झारखंड

नोएडा की ट्रेवल एजेंसी ने झारखंड के छह सदस्यों के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

कोतवाली ऋषिकेश ने नोएडा की एक ट्रेवल एजेंसी के खिलाफ धोखाधड़ी जैसी अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम की एक टुकड़ी आरोपियों की धरपकड़ के लिए रवाना भी की गई है।

दरअसल झारखंड के मल्टी लक्सेरिया सिटी बोकारो निवासी प्रिया कुमारी सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके द्वारा अपने 06 सदस्यीय दल का एक धाम की यात्रा के लिये नोयडा स्थित Explore Raahein Travel एजेन्सी के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसके लिए एजेंसी को 65 हजार रूपये का भुगतान किया था। ट्रैवल एजेन्सी में कार्यरत मोहित रोहिला व अन्य लोगो द्वारा उन्हें एक धाम दर्शन के लिये दिनांक 22-05-2024 से 25-05-2024 के बीच का रजिस्ट्रेशन कराने की बात बताते हुए 21 मई की रात्री में दिल्ली से वाहन के माध्यम से ऋषिकेश भेजा गया।

तहरीर में बताया कि मोहित रोहिला द्वारा हमें व्हाटशएप के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की कॉपी उपलब्ध करायी गयी थी। बताया कि ऋषिकेश आकर हमें जानकारी मिली कि उनके द्वारा फर्जी तरीके से हमारे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बनाया गया था।

वहीं, तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने नोएडा की टैªवल एजेन्सी के विरूद्व आईपीसी की धारा 420, 468, 120 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं, यात्रा में आये उक्त यात्रियों के आगे की यात्रा के लिये प्रशासन के सहयोग से व्यवस्था सुनिश्चित की गई। पुलिस तथा प्रशासन से मिली सहायता पर यात्रियों द्वारा पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए पुलिस व प्रशासन से मिले सहयोगात्मक व्यवहार के लिये उत्तराखण्ड सरकार की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।

More from झारखंड

प्रधानमंत्री ने की श्रमिकों से वार्ता, बाहर निकलने पर किया स्वागत

सिलक्यारा सुरंग की ओर पूरा देश 17 दिन से टकचटकी लगाकर देख रहा था। मंगलवार को वो शुभ घड़ी आई जब बौखनाग देवता के आशीर्वाद से हमारी रेस्क्यू एजेंसियों की मेहनत रंग लाई और 41 श्रमिकों को 17 दिन बाद … read more

मोबाइल टप्पेबाजो से पुलिस ने किए 13 मोबाइल बरामद

ऋषिकेश के पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल ने मामले का खुलासा करते हुए शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को यशपाल अरोड़ा पुत्र स्व. ईश्वर दास अरोड़ा निवासी मन्नत रेजिडेंसी विस्थापित कॉलोनी ने पुलिस को एक तहरीर दी कि वे गुरुवार की … अधिक पढ़े …

नीलकंठ मंदिर पर आतंकी हमला, मचा हड़कंप

आज शाम करीब साढ़े चार बजे लक्ष्मणझूला कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि नीलकंठ मंदिर में आतंकी हमला हुआ है तथा कुछ लोगों को बंधक बनाकर धर्मशाला में रखा गया है। मंदिर में आतंकी हमले की सूचना से प्रशासन, पुलिस … अधिक पढ़े …

त्रिवेन्द्र है तो मुमकिन हैः मुख्यमंत्री की कमान संभालते ही हरकत में आया प्रशासन तो कम हुई जनहानि

राजेंद्र जोशी (वरिष्ठ पत्रकार) प्राकृतिक आपदाओं से लड़ा नहीं जा सकता है, लेकिन अगर समय रहते रेसक्यू आॅपरेशन चलाया जाये और जनहानि रोकने की दिशा में कार्य किया जाये तो बड़ी जनहानि को रोका जा सकता है। यह आज मुख्यमंत्री … अधिक पढ़े …

बिना लीज अनुबंध के चल रहा परमार्थ निकेतन, पैमाइश के बाद हुआ खुलासा

51 वर्षों से बिना लीज अनुबंध के परमार्थ निकेतन चल रहा है। इसका खुलासा शनिवार को हुई पैमाइश के बाद हुआ है। हाईकोर्ट के आदेश पर जिलाधिकारी पौड़ी धीरज गर्ब्याल ने प्रशासन की एक टीम को पैमाइश करने के लिए … read more