कांग्रेस के ‘मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान के तहत बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में जीत का परचम लहराने की रणनीति पर मंथन किया गया। मौके पर विधानसभा क्षेत्र के सबसे अंतिम बूथ हरिपुरकला ग्रामसभा के 180 बूथ पदाधिकारी शामिल रहे।
गुरुवार को हरिपुरकला में आयोजित बैठक में एआईसीसी मेंबर जयेंद्र रमोला ने कहा कि ‘मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत प्रत्येक बूथ पर जाकर बूथ के पदाधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आमजन से संपर्क कर बूथों को मजबूत किया जा रहा है। दावा किया कि मातृ शक्ति और युवाओं के सहयोग से इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस विजय प्राप्त करेगी ।
पूर्व प्रधान सविता शर्मा ने कहा इस बार कांग्रेस की रणनीति बूथ स्तर पर काफी मजबूत है और कांग्रेस के कार्यकर्ता पार्टी की जीत को सुनिश्चित करने के लिए घर-घर जाकर संपर्क साध रहे हैं। मौके पर जिला बूथ प्रभारी गजेन्द्र विक्रम शाही, पूर्व प्रधान प्रेमलाल शर्मा, इकाई अध्यक्ष मुकेश मनौड़ी, शंभू रणाकोटि, शैलेंद्र गोस्वामी, मीनाक्षी, हरीश थपलियाल, देवेंद्र नेगी, अशोक कुमार, सुरेंद्र दत्त, मनोज, जीएस पेटवाल, सुरेंद्र उनियाल, संजय रावत, भारत लखेड़ा, सुबोध नवानी, गणेश कोठारी, रतनमणी पोखरियाल, नन्दनी असवाल, निर्मला गौड़, पूजा, शांति, सरोजिनी आदि मौजूद रहे।
Dec92021