ऋषिकेश विधानसभा सीट में जीत का परचम लहराने के लिए भाजपा ने एडी चोटी का जोर लगा दिया है। शनिवार को भाजपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क कर सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने विकास कार्यों को देख जनता से वोट देने की अपील की।
शनिवार को भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने रायवाला, श्यामपुर, वीरभद्र रोड, आवास विकास, वैदिक नगर आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि कहा कि भाजपा ने ऋषिकेश विधानसभा हो या उत्तराखंड प्रदेश हो, प्रत्येक जगह अभूतपूर्व विकास किया है। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय का परिसर ऋषिकेश में स्थापित किया गया, रायवाला में मिनी स्टेडियम, संजय झील का सौंदर्यकरण के लिए धनराशि स्वीकृत करवाई गई। ग्रामीण क्षेत्र आज स्ट्रीट लाइट से जगमग है, इससे लोगों को वहां जंगली जानवरों से खतरा भी समाप्त हुआ है, वही आवागमन में भी सुविधा हो रही है।
जनसंपर्क में प्रधान सागर गिरी, जगदंबा डिमरी, सोनू सिंह, सतपाल सैनी, सुरेश शर्मा, मोनू राणाकोठी हेम्मत खत्री, रवि सिंह, प्रवीन रावत, विवेक शर्मा, शुभम शर्मा, दीपक कुमार, अनुज थापा, अमन पांडे, आनंद यादव, रोहित सोनी आदि उपस्थित रहे।
Feb52022