जीवनी माई रोड पर अस्थाई रूप से लगाई गई सब्जी मंडी का 6 घंटे बाद ही विरोध शुरू हो गया है। जीवनी माई व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने डीएम और मेयर को शिकायती पत्र देकर मंडी का संचालन बंद कराने की मांग की है। तथ्य दिया है कि संकरी जगह होने के कारण जीवनी माई रोड पर सब्जी मंडी लगने से कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलेगा।
बता दें कि लॉक डाउन के बाद से ही जीवनी माई रोड पर अस्थाई रूप से लगने वाली सब्जी मंडी को कई स्थानों पर शिफ्ट किया गया था। मगर अनलॉक होते लॉक डाउन के बाद से सब्जी व्यापारी भी अपने-अपने स्थानों पर लौटने को लेकर प्रशासन पर दबाव बना रहे थे। कई दौर की बैठक होने के बाद प्रशासन ने सशर्त 25ः दुकानें लगाने की अनुमति सब्जी व्यापारियों को दी थी। विरोध कर मेयर को ज्ञापन देने वालों में राकेश वर्मा, पंकज शर्मा, मनोज राजपूत, अशोक अवस्थी, सोहन लाल अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, हरीश बांगा, कांता प्रसाद भट्ट आदि उपस्थित रहे।