ऋषिकेश।
ऑटोनॉमस कॉलेज में शनिवार को बीकॉम फेकल्टी के बाहर फैकल्टी के ही एक छात्र और छात्रा में कहासुनी हो रही थी। तभी छात्रा को छात्र ने सरेआम थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ मारने के बाद छात्रा चिल्लाने लगी तो उसके सारे साथी इकट्ठा हो गए। वे छात्रा के साथ सरेआम हुई मारपीट पर आक्रोशित थे। उन्होंने प्राचार्य कक्ष के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। सभी छात्र मिलकर आरोपित छात्र पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
हंगामा बढ़ता देख प्राचार्य ने आरोपित छात्र को बुलाया। लिखित माफी मांगने की शर्त पर मामला शांत हो गया। प्राचार्य डॉ. डीसी नैनवाल का कहना है कि छात्र-छात्रा दोनों शीशमझाड़ी के रहने वाले हैं। छात्रा के परिवार से बातचीत में पता चला कि छात्र का छात्रा के घर भी आना-जाना है। दोनों अच्छे दोस्त भी हैं। फिलहाल आरोपित छात्र को लिखित में माफी मांगने के निर्देश दिए गए हैं। प्राचार्य ने आरोपित छात्र को सस्पेंड कर दिया है।
Jan282017