ऑटोनॉमस कॉलेज में बौद्धिक कार्यशाला

ऋषिकेश।
गुरुवार को ऋषिकेश ऑटोनॉमस महाविद्यालय में गणित विभाग की ओर से न्यूरो लिंग्विस्टिक प्रोग्रामिंग पर कार्यशाला हुई जिसमें गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के प्रोफेसर डीएस नेगी ने छात्र-छात्राओं को लक्ष्य प्राप्ति के मनोवैज्ञानिक तथ्यों से अवगत कराया। अपनी प्रस्तुति में उन्होंने कहा कि जीत और हार मनुष्य की सोच में बसते हैं। यदि आप हर वक्त अपनी असफलताओं के बारे में सोचते रहे तो सामने मिले अवसर को भी खो देंगे। उन्होंने कहा कि कुछ छात्र मनोवैज्ञानिक तौर पर पहले ही हार मान लेते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि हम अपनी सोच को सकारात्मक बनाएं। इसके लिए जरूरी है कि आप अपने बुरे अनुभव से सीख लें और बाकी पूरा दिन अपनी उपलब्धियों को याद रखें। कार्यशाला में वनस्पति शास्त्र, जंतु विज्ञान और गणित विभाग के 80 छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। इस अवसर पर ऑटोनॉमस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीसी नैनवाल, हरिद्वार गुरुकुल विश्वविद्यालय से डॉ. युवराज, डॉ. प्रीतपाल सिंह, डॉ. सुजाता, डॉ. सुषमा गुप्ता, डॉ. दयाधर दीक्षित, डॉ. मीरू गुप्ता, डॉ. अनिल आदि उपस्थित थे।