ऋषिकेश विधानसभा सीट पर उत्तराखंड जन एकता पार्टी के प्रत्याशी कनक धनाई का प्रचार-प्रसार जोर पकड़ने लगा है। उनके द्वारा ऋषिकेश ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी लगातार बैठकों का दौर जारी है।
बुधवार को गणतंत्र दिवस पर कनक धनाई ने हरिद्वार देहरादून बाईपास मार्ग स्थित छिद्दरवाला में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर दिया है। कार्यालय का उद्घाटन करने के दौरान कनक धनाई ने कहा कि जगह-जगह जो अपार समर्थन मतदाताओं के प्यार के रूप में उन्हें मिल रहा है। इसके लिए वह अपने समर्थकों के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशी भी अपने अपने एजेंडे लेकर मतदाताओं के द्वार पहुंचेंगे। मतदाता पहले सभी के एजेंडे को गौर से सुने और देखें फिर फैसला करें कि आखिरकार कौन सा प्रत्याशी ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र का विकास करने में सक्षम है। जो फैसला जनता करेगी उसे वह सहर्ष स्वीकार करेंगे। बता दें कि कनक धनाई ने अपने प्रचार प्रसार के दौरान शहरी और ग्रामीण इलाकों में मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने का वादा सबसे ज्यादा किया है। जिसमें ग्रामीण इलाके में डिग्री कॉलेज स्वास्थ्य सेवाएं सड़क पथ प्रकाश और अन्य मुद्दे शामिल हैं।
Jan262022