अंजलि ने बढाया ऋषिकेश का मान: खरोला

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने बताया की आज ऋषिकेश की बेटी अंजलि रावत जिनका चयन विश्व के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ब्रिटेन में डॉक्टर आफ फिलासफी ला (डीफिल इन ला) पाठ्यक्रम के लिए हुआ है उनके घर जाकर उन्हें सम्मानित किया।
बता दे कि अंजलि को शैक्षणिक सत्र 2021-24 के लिए डॉ. अंबृति साल्वे छात्रवृत्ति तथा आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से भी छात्रवृत्ति दी जायेगी, अंजलि ने वर्ष 2018-19 में सर्वोच्च न्यायालय के महामहिम जज के साथ जुडिशल क्लर्क के पद का कार्य किया।
खरोला ने बताया की अंजलि रावत ने अपनी इस कामयाबी से अपने परिवार के साथ ही ऋषिकेश और देश का नाम भी रोशन किया है।
खरोला ने कहा की अंजलि के तरह ही ऋषिकेश विधासनभा की कई बेटियों ने पढ़ाई से लेकर खेल तक, हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा साबित की और अनेक उपलब्धियाँ हासिल की हैं जिससे ऋषिकेश का मान, सम्मान और गौरव बढ़ा है।
आज साथ में अंजलि के पिता गोविंद रावत और उनके परिवारजन उपस्थित रहे ।