तीर्थनगरी के गुमानीवाला अमित ग्राम निवासी अमन नौटियाल का भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट के पद पर शामिल होने पर स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने उनके परिजनों से मुलाकात कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने अमन नौटियाल के परिजनों को सम्मानित भी किया।
बता दें कि अमन नौटियाल विगत दिनों भारतीय नौसेना अकादमी अजमेरा केरल में पासिंग आउट परेड के दौरान सब लेफ्टिनेंट के रूप में भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे। तीर्थनगरी ऋषिकेश से एक और सपूत को मातृभूमि की सेवा करने का अवसर मिला है इससे परिवार सहित क्षेत्र में खुशी की लहर है।
कहा कि अमन की कामयाबी से ऋषिकेश क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है। अमन ने अपनी मेहनत व काबलियत के बल पर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है, उन्होंने साबित कर दिया है कि दृढ इच्छाशक्ति और मेहनत के बल पर हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने युवाओं को अमन से प्रेरणा लेकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने की दिशा में प्रयास करने की अपील की है।
इस अवसर पर अमन नौटियाल के पिता सूरज नौटियाल, ममता नौटियाल, गोदावरी देवी, आयुष नौटियाल, विनोद सेमवाल, मीना कंडवाल, गोपाल बिजलवान, सुमन तडियाल, डॉ विनोद नौटियाल, डॉ रजनी नौटियाल, पार्षद विरेंद्र रमोला, धन सिंह बिष्ट आदि उपस्थित थे।