एनएसए प्रमुख अजीत डोभाल के पुत्र शौर्य डोभाल ने ऋषिकेश की प्रथम मेयर अनिता ममगाई से मुलाकात की। उन्होंने निगम की ओर से तीर्थाटन और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए देवभूमि ऋषिकेश में केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से शुरु की गई विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी।
कैम्प कार्यालय में हुई मुलाकात में मेयर अनिता ममगाईं ने उनके पिता को अद्भुत शख्सियत बताते हुए कहा कि उन्होंने उत्तराखंड का मान सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि समूची दुनिया में बढाया है। वह भारत के एक ऐसे व्यक्तित्व है जिन्होंने देश की सुरक्षा हेतु अपना पूरा जीवन समर्पित किया है। भारतीय सुरक्षा और अनेकों सैन्य ऑपरेशनों को सफल बनाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।