एयर इंडिया ने बदली राष्ट्रपति की बेटी की ड्यूटी

सुरक्षा की दृष्टि से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की एयर होस्टेस बेटी को ग्राउंड डयूटी के काम पर लगा दिया गया है। एयर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।
यहां आपको बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बेटी स्वाति एयर इंडिया के विमान बोइंग 787 और 777 में एयर होस्टेस थीं। लेकिन, पिछले लगभग एक महीने से उनको विमानन कंपनी के मुख्यालय स्थित एकीकरण विभाग में काम करने को कहा गया है। एयर इंडिया के सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति की बेटी होने के नाते उनके लिए सुरक्षा कर्मियों के साथ यात्रा करना संभव नहीं था। कई यात्रियों की सीट घेर लेना मुश्किल होता। इसी को देखते हुए उनका तबादला करने का फैसला किया गया।


स्वाति बेहद ही सरल स्वभाव की है। उन्होंने आज तक इस बात का अधिकार नहीं जताया कि वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बेटी है। यहां तक कि वह अपने नाम में पिता का सरनेम तक नहीं लगाती हैं। स्वाति एयर इंडिया के बोइंग 777 और 787 एयरक्राफ्ट में ड्यूटी करती हैं। वो अक्सर ऑस्ट्रेलिया, यूरोप और यूएस जैसे लंबे रूट पर ड्यूटी करती हैं। स्वाति के मामा सी. शेखर एयरलाइन भी इन-फ्लाइट सुपरवाइजर के तौर पर कुछ समय पहले ही रिटायर हुए हैं।
बीते दिनों जब स्वाति ने प्रिवलेज लीव के लिए अप्लाई किया, तब भी उन्होंने ये नहीं बताया कि वे अपने पिता के राष्ट्रपति चुनाव के लिए छुट्टियां ले रही हैं। स्वाति के ऑफिशियल रिकॉर्ड में भी मां का नाम सविता और पिता का नाम आरएन कोविंद लिखा गया है।