केंद्र के तीन नए विवादित कृषि कानून रद्द होने पर आम आदमी पार्टी ने हर्ष जताया है। इस खुशी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोगीवाला माफी स्थित गुरुद्वारे में माथा टेकने के बाद मिठाईयां वितरित कर जश्न मनाया।
इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी राजे सिंह नेगी ने कहा कि देश के किसानों की मांगों एवं लंबे आंदोलन के आगे आखिरकार केंद्र की मोदी सरकार को झुकना ही पड़ा। केंद्र सरकार का बैक फुट पर आकर कृषि कानून को वापस लेने का निर्णय देश के किसानों की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी शुरू से ही कृषि कानून के विरोध में थी। इसके लिए पार्टी की ओर से किसानों को हर संभव समर्थन भी दिया गया था।
पार्टी के विधानसभा प्रभारी नेगी ने कहा कि यदि केंद्र सरकार की आंखें इस और जल्दी खुल जाती तो 700 किसानों की जान बचाई जा सकती थी फिर भी, यह बड़ा कदम है। शायद भारत के इतिहास में पहली बार, सरकार एक आंदोलन के कारण तीन कानून वापस ले रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को उन तमाम किसान परिवारों से माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने इस आंदोलन की वजह से अपनी जान गंवाई। सरकार का किसानों के साथ एक साल तक ऐसा व्यवहार करना गलत था। खुशी जताने वालों में संगठन मंत्री दिनेश असवाल, सह संगठन मंत्री दिनेश कुलियाल, किसान मोर्चा अध्यक्ष गुरुप्रीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष चंद्रमोहन भट्ट, सोशल मीडिया प्रभारी सुनील सेमवाल, अधिवक्ता लालमणि रतूड़ी, देवराज नेगी, अंग्रेज कुमाई, जय प्रकाश भट्ट, प्रभात झा, अश्वनी सिंह, सरदार कुलवीर सिंह, परमजीत सिंह, सरदार कर्म सिंह समेत दर्जनों लोग शामिल थे।
Nov192021