ऋषिकेश।
मुनिकीरेती क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। बुधवार को कटौती से गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीओ का घेराव किया। जल्द बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह सेंगर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीओ कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि क्षेत्र में बिजली कटौती होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऊर्जा निगम पर मरम्मत का हवाला देकर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया। इस मौके अजीज कुरैशी, विमल रावत, सतीश गुप्ता, गौरव गौड़, कान सिंह रावत, दीपक भट्ट, मीनाक्षी जोशी, सुनीता खंडूड़ी, बृजेश गिरी, विजय असवाल, अनिल बडोला, मनीष कुकरेती आदि उपस्थित रहे।
Sep212016