संत समाज को सही रास्ता दिखाते हैः हरीश रावत

ऋषिकेश।
मुख्यमंत्री हरीश रावत रविवार को दयानंद आश्रम पहुंचे और उनकी भू.समाधि स्थल पर पुष्प चढ़ाए। उन्होंने कहा कि स्वामी दयानंद ने आपदा के समय राज्य की मदद की। आपदा में अनाथ हुए बच्चों को शिक्षा का ज्ञान देकर सहारा दिया। उन्होंने कहा कि संत समाज को सही रास्ता दिखाते है। हमें भी अपने कर्तव्यों को समझना चाहिये, देश को स्वच्छ व मजबूती देने की दिशा में कार्य करना चाहिये। आश्रम के स्वामी शुद्धानंद महाराज ने बताया कि सुबह से ही आश्रम में संतों ने उनकी समाधि पर पुष्प अर्पित किए। 108a
109वही, भाजपा के केन्द्रीय महासचिव राममाधव भी दयानंद आश्रम पहंुचे। उन्होंने दयानंद को महान संत की संज्ञा दी। कहाकि तीर्थनगरी संतों की नगरी है। इस अवसर पर आश्रम प्रबंधक गुणानंद रयाल, शांतआत्मानंद महाराज, एमजी श्रीनिवासन, धर्मराजन, पूर्णानंद महाराज, शीला बाला, संदीप रहेजा, दुर्गा रहेजा, राम सुब्रमण्यम राजा, डीएम टिहरी इंदुधर बौड़ाई, एसएसपी एनएस नपल्चयाल, एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान आदि मौजूद रहे।