उत्तराखंड को शिक्षा का हब बनायेंगेः हरीश रावत

गुमानीवाला स्थित जयराम उद्यान में श्रद्धांजलि सभा में बोले सीएम रावत
जयराम आश्रम के ब्रह्मलीन संत देवेन्द्र स्वरूप ब्रह्मचारी को दी श्रद्धांजलि
श्यामपुर।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि ऋषिकेश मेडिकल का हब बनेगा। कहा कि एम्स के साथ.साथ ऋषिकेश में मेडिकल सुविधाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है। 110
जयराम आश्रम के ब्रह्मलीन संत देवेन्द्र स्वरूप महाराज की पुण्यतिथि पर गुमानीवाला स्थित जयराम उद्यान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। ब्रह्मलीन संत को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम हरीश रावत ने कहा कि सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दे रही है। स्वास्थ्य बीमा की राशि बढ़ाने के साथ नर्सिग होम खुल रहे हैं। राज्य में निजी अस्पताल खुलने से सरकार पर निर्भरता कम हो रही है। उन्होंने सरकार के कार्यों में जनता से सहयोग भी मांगा। जयराम आश्रम के अध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि वह अपने गुरु के बताए मार्ग पर आगे चल रहे हैं। शिक्षा से ही समाज को कुछ दिया जा सकता है।
इस अवसर पर हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सदस्य सुभाष चंद्रा, पूर्व गृह राज्यमंत्री चिन्मानंद महाराज, परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि, विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, भारत माता मंदिर के संस्थापक सत्यमित्रानंद महाराज, अवधेशानंद महाराज, हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा, दर्जाधारी विजय सारस्वत, महंत विनय सारस्वत, जूना अखाड़े के नरेन्द्र गिरी, जय सिंह रावत, डॉ केएस राणा, शिवा ढौंडियाल, राव राशिद, महावीर उपाध्याय, विनोद चौहान, राजेश व्यास, रमेश रांगड़, रतन सिंह पंवार, विक्रम सिंह रावत, कमलजीत पनेसर, इन्द्र कुमार गोदवानी, सेवादल अध्यक्ष दीपक धमांदा आदि उपस्थित थे।

111
ऋषिकेश कोतवाल सम्मानित
सीएम हरीश रावत ने ऋषिकेश कोतवाल वीसी गोसाईं को सम्मानित किया है। कोतवाल की बेहतर कार्यप्रणाली एवं अपराध के लगातार खुलासे करने पर पुरस्कार दिया।