इंडियन नेवी ने नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जानिये किन पदों पर वैकेंसी है और आवेदन करने के लिए योग्यताएं कौन-कौन सी चाहिए.
संस्थान का नाम
Indian Navy
पदों के नाम
1. Permanent Commission (PC) officers
2. Short Service Commission (SSC) officers posts
3. Steward
4. Chef
5. Hygienist posts
पदों की संख्या
205
चयन प्रक्रिया
अलग-अलग पदों के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया भी अलग होगी.
1 और 2 पद के लिए : इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा.
3 से 5वें पद के लिए : लिखित परीक्षा, शारीरिक फिटनेस टेस्ट, मेडिकल एग्जाम और मेडिकल स्टैंडर्ड के आधार पर चयन होगा.
उम्र
1 और 2 पद के लिए : 20 से 23 साल
3 से 5वें पद के लिए : 20 वर्ष से अधिक
योग्यता
1 और 2 पद के लिए : इंजीनियरिंग की डिग्री
3 से 5वें पद के लिए : 10वीं पास
जरूरी तारीख
1 और 2 पद के लिए : 31 जुलाई 2017
3 से 5वें पद के लिए : 9 जुलाई 2017
ऑनलाइन आवेदन
इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.