मोदी पर मुकदमा क्यो नही: किशोर उपाध्याय

हरिद्वार।
किशोर उपाध्याय ने कहा कि हरिद्वार में बिना अनुमति के जनसभा कर प्रधानमंत्री ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। उन्होंने राज्य मुख्य निर्वाचन आयुक्त के साथ दिल्ली में निर्वाचन आयोग में शिकायत की है। इस मामले में सिर्फ दो लोगों पर कार्रवाई करना पर्याप्त नहीं है। उस दिन मंच पर उपस्थित प्रधानमंत्री सहित सभी नेताओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज होने चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि निर्वाचन आयोग कार्रवाई नहीं करता तो कांग्रेस इस मुद्दे को संसद में उठाने के साथ कानूनी कदम उठाने पर भी विचार करेगी। यह माना जाएगा कि अधिकारी केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव प्रचार के दौरान उनकी और मुख्यमंत्री की गाड़ियों के साथ हेलीकॉप्टर की भी तलाशी की गई। जबकि भाजपा के 14 हेलीकॉप्टर और कई केंद्रीय मंत्री चुनाव प्रचार में जुटे रहे, लेकिन किसी की तलाशी नहीं हुई।