ऋषिकेश पुलिस ने चार अलग-अलग मामलों के आरोपी को गिरफ्तार किया है। महिला से चेन स्नेचिंग, युवती से छेड़छाड़ सहित दुपहिया वाहन चोरी के मामले आरोपी पर दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोने की चेन और दो दुपहिया वाहन भी बरामद किए हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल ने बताया कि आईडीपीएल स्थित गीतानगर निवासी शशि रावत की 7 जून सुबह एक युवक गले से चेन झपटकर फरार हो गया था। पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई। इसी बीच 13 जून को इंदिरानगर में टीएचडीसी कॉलोनी के पास एक युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया। 16 जून को कोयलघाटी कोयलग्रांट होटल के पास से शुभम नेगी निवासी धुआंदार, जिला टिहरी गढ़वाल की बाइक चोरी हो गई। इससे पहले 1 जून को मुकेश चौहान निवासी दून रोड, ऋषिकेश ने भी स्कूटर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
एक के बाद एक हुई घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस जुटी थी। इस बीच पुलिस ने घटनास्थलों और आसपास के रास्तों पर लगे 85 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। सीओ ढौंडियाल ने बताया कि मुकेश चौहान के स्कूटर चोरी में एक नाबालिग को पकड़ा था। कड़ी पूछताछ में उसने हैप्पी पुत्र प्रवीण निवासी वाल्मीकि नगर, ऋषिकेश का नाम कई वारदातों में लिया था। पुलिस ने आरोपी हैप्पी को मुखबिर की सूचना पर रायवाला स्थित एक होटल के पास से गिरफ्तार किया। इसमें एसओजी की टीम का भी अहम योगदान रहा। मौके पर कोतवाल रवि सैनी, एसएसआई डीपी काला आदि मौजूद रहे।