जेल में तीन महिलाओं से हुई दोस्ती ने फिर एक बार महिला को जेल की हवा खिला दी। दरअसल महिला स्मैक पीने की आदी है और वह स्मैक की अवैध तस्करी में पकड़ी गई।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक रविवार देर शाम को पुलिस क्षेत्र में चेकिंग पर थी। इस बीच चंद्रभागा स्थित एक होटल के पास महिला संदिग्ध अवस्था में घूम रही थी। उसकी तलाशी लेने पर स्मैक बरामद हुई है। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि महिला की पहचान प्राची उर्फ सपना पत्नी स्व. मयंक क्षेत्री निवासी मंदाकिनी बिहार, ब्राह्मणवाला, सहस्त्रधारा रोड, रायपुर, जिला देहरादून के रूप में हुई है। महिला पूर्व में स्मैक के मामले में जेल जा चुकी है। जेल में ऋषिकेश निवासी दो महिलाओं से उसकी दोस्ती हुई। जेल से जनामत मिलने के बाद वह ऋषिकेश में रह रही थी। आरोपी महिला स्मैक की आदी भी है।